सड़क हादसे में शिक्षिका और मासूम बेटी की दर्दनाक मौत! शिक्षक घायल!

/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के कोलासी पुल पर हुए सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत! के बाद उनकी 2 साल की बेटी की भी हुई मौत, घटना के कारणों के बारे में घायल बाइक सवार ने किया खुलासा! गुरुवार को मकईपुर स्थित विद्यालय जाने के दौरान सड़क हादसे में कंप्यूटर टीचर निधि कुमारी की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में उनकी 2 साल की बेटी भी घायल थी, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उस बच्ची की भी मौत हो गई। हालांकि दुर्घटना में बाइक चला रहे राजेश कुमार की जान बच गई है। लेकिन वह भी काफी गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बारे में घायल शिक्षक ने बताया कि रोजाना की तरह वह बाइक से कंप्यूटर टीचर निधि कुमारी और उनके 2 साल के बच्ची के साथ विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान वह कोलासी पुल पर पहुंचे, जहां पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनके बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पुल के डिवाइडर से जाकर टकरा गए। इस दौरान वह बाइक लेकर बाएं तरफ गिर पड़े। वहीं महिला टीचर बच्ची के साथ दाएं तरफ गिर पड़ी। इसी दौरान पीछे से आ रही बस महिला को कुचलते हुए निकल गई, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची और बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौ*त हो गई। वहीं बाइक चला रहे राजेश कुमार की जान बच गई है। लेकिन उनकी भी हालत काफी गंभीर है। घायल बाइक चालक की माने तो पूरी गलती बस चलाने वाले चालक की थी। वह काफी तेज रफ्तार से बस को चला रहे थे। जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का आने का इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि मृतिका का घर पटना है और मायका औरंगाबाद है। पुलिस के द्वारा मृतिका के ससुराल वालों और मायके वालों को खबर दे दी गई है। मृतिका टीचर हृदय गंज में किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रहती थी।