पुजारी के निर्मम हत्या के पश्चात मंदिर में ठप है विधिवत पूजा पाठ! लोगों में क्षोभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: सोमवार की रात माँझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी शँकर दास की निर्मम हत्या के बाद से भगवान का भोग तथा विधिवत पूजा पाठ आदि ठप पड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुजारी की हत्या के बाद से उक्त मन्दिर पर दूसरा कोई पुजारी पूजा पाठ करने को तैयार नही है। स्थानीय लोग इस बात को लेकर बेहद दुखी व चिन्तित हैं तथा अपने स्तर से गाँव के लोग दीया बाती जलाकर सिर्फ रस्म अदायगी कर रहे हैं। तेरहवीं शताब्दी में स्थापित इस पौराणिक स्थल पर पहली बार ऐसा हो रहा है भगवान राम लक्ष्मण जानकी व हनुमान आदि देवता कथित तौर पर उपवास रह रहे हैं। आस्थावान श्रद्धालु इस जघन्य कांड को को लेकर बेहद मर्माहत हैं। श्रद्धालु भगवान से हत्यारों को दण्डित करने की गुहार लगा रहे हैं। मालूम हो कि सोमवार की रात राम लक्ष्मण जानकी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी के दौरान अपराधकर्मियों ने मंदिर के पुजारी शंकर दास की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुजारी की हत्या के दिन से ही अन्य मंदिरों के पुजारी सहित श्रद्धालु अपराधियों के भय से मन्दिर जाना लगभग बंद कर चुके हैं। पुजारी की हत्या के बाद उक्त मन्दिर वीरान सा हो गया है। मंदिर में देवी-देवताओं की विधिवत पूजा बंद होने से लोगों के मन में क्षोभ ब्याप्त है।