सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो सवार एक की मौत, चार घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर जैतपुर व बेलदारी गांव के बीच भोला ढ़ाला के समीप सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार अन्य साथी गंभीर रूप जख्मी हो गए। घटना बुधवार की देर रात की बताई जाती है। मृत व्यक्ति डोरीगंज थाना क्षेत्र के इसरौवा गांव के स्व. विदेश्वरी राय का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है, जबकि जख्मी व्यक्ति में महाराजगंज गांव के महेश राय का पुत्र अजित राय, मुफ्फसिल थाना छपरा का रमाकांत राय का पुत्र पवन कुमार एवं डोरीगंज थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के वकील राय का पुत्र गुड्डू कुमार समेत एक व्यक्ति शामिल हैं।
घटना उस समय की बताई जाती है जब स्कार्पियो सवार सभी लोगो महाराजगंज से शादी समारोह में शामिल होकर डोरीगंज लौट रहे थे। इसी दौरान दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर व बेलदारी के बीच भोला ढ़ाला के समीप अचानक वाहन का एक चक्का ब्लास्ट कर गया और तेज रफ्तार वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई, जिसमे वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद गश्ती में निकले दाउदपुर थाने के एएसआई संतोष कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और जख्मियों को उपचार के लिए एकमा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गंभीररूप से जख्मी अभिषेक कुमार की मौत हो गई। वही हादसे में गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया। इस बीच पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी। गुरुवार को पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने लाई।