मझनपुरा में स्कूली बच्चों के बीच बांटे गए बैग!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड के मझनपुरा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच शिक्षा विभाग द्वारा बैग वितरण किया गया। कक्षा पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों को कौरु धौरु पंचायत की मुखिया वीणा देवी साथ मे मुखिया प्रतिनिधि सह जनसुराज के अनुमंडल अध्यक्ष उदय शंकर सिंह के मौजूदगी में छात्रों के बीच बैग वितरित किया गया।
इस दौरान बच्चों को सम्बोधित करते हुए मुखिया वीणा देवी ने कहा कि सरकार ने सभी बच्चों को इसलिए बैग उपलब्ध कराया है, ताकि उसमें पुस्तक आदि लेकर बेहतर ड्रेस के साथ विद्यालय पहुंचकर अध्ययन का कार्य कर सकें। वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि सभी छात्र नियमित रूप से बैग लेकर विद्यालय पहुंचे। बेहतर तरीके से अध्ययन का कार्य करें। अपना विद्यालय सभी को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में गंभीर है। जरुरत है मन लगाकर पढ़ने की। जो भी पढ़ाई विद्यालय में होती है, उसे घर में पहुंचकर अभ्यास करने का प्रयास करें। यदि पढ़ने में कठिनाई हो तो दूसरे दिन विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों से आवश्यक सुझाव लें।
जनसुराज के अनुमंडल अध्यक्ष उदयशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षा ऐसी वस्तु है, जिसे लेकर अपने आप को संस्कारित कर सकते हैं। अभी से ही संस्कारित रहें। प्रतिदिन अध्ययन का कार्य करें। अपने स्वास्थ्य आदि पर भी ध्यान दें। यदि शिक्षकों के बताए रास्ते पर चलेंगे तो निश्चित रूप से उन्नति होगी। इस अवसर पर शिक्षा समिति के सचिव सुनीता देवी के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक और अभिभावक सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।