छात्र की पिटाई से अभिभावक हुआ गुस्सा! शिक्षक की तबादले की उठी मांग!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के शिक्षक को छात्र की पिटाई मामले मे ग्रामीणों द्वारा दूसरे स्थान पर स्थानांतरण को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया है। बताया गया कि घटना के बाद शनिवार को घटना की जांच करने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह के स्कूल पहुंचे थे तभी दर्जनों ग्रामीण स्कूल परिसर में पहुंचकर हंगामा करने लगे और आरोपी शिक्षक को दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण करने की मांग पर अड़ गए। ग्रामीणों का आरोप था कि शिक्षक का घर विद्यालय परिसर से 50 मीटर के दायरे में है जिसको लेकर शिक्षक मनमर्जी से अपने घर से स्कूल आते है.