श्रीराम कथा को निकाली गई भव्य कलश यात्रा! बाहरी कलाकारों ने निकाली मनोरम झांकी!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा पंचायत के चांदपरसा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के वार्षिकोत्सव व श्रीराम कथा को ले गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलशयात्रा वृदांवन धाम से पधारे आचार्य पवन मिश्रा के नेतृत्व में गाजे-बाजे, ढ़ोल नगाड़े के साथ मंदिर परिसर से निकला। जहां मंदिर के सामने स्थित पोखरे से जलभरी कर पिपरा, पसीवड़, चांदपरसा qके रास्ते मधवापुर गांव का भ्रमण कर पुन: महायज्ञ स्थल लाया गया। इस दौरान आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बाद सात दिवसीय महायज्ञ प्रारंभ की गई। वही जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से पूरा वातावरण गूंजयमान रहा। कलशयात्रा में 21 सौ महिलाएं व कन्याएं शामिल थी। कलशयात्रा में दीपक आर्ट्स पंजाब के कलाकारों द्वारा शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की मनोरम झांकी निकाली गयी थी, जो आस्था का केंद्र था।