छापेमारी कर पुलिस ने जब्त किया भारी मात्रा में शराब व निर्माण उपकरण! कार्रवाई जारी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर में गुरुवार की देर शाम माँझी थाना पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब सहित शराब बनाने वाली सामग्री तथा उसमें प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किया है। इस सम्बंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि गुरुवार की देर शाम सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी महम्मदपुर में देशी शराब की चुलाई तथा सप्लाई कर रहे है, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में कुल 495 लीटर देशी शराब तथा दो हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब जब्त किया गया। हालाँकि अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर निकल भागने में सफल रहे। बरामद शराब के तस्करों के रूप में महम्मदपुर गाँव निवासी विनोद चौधरी, अजय चौधरी व अरविंद चौधरी को चिन्हित किया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।