बिग ब्रेकिंग
ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की दर्दनाक मौत!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: छपरा बलिया रेलखण्ड पर स्थित नए माँझी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक अधेड़ ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार के देर शाम की बताई जाती है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची जीआरपी की पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ कला गाँव निवासी जय प्रकाश महतो उम्र 50 वर्ष बताया जाता है। घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी करके शुक्रवार की देर शाम वापस अपने घर लौट रहा था इसी बीच रेल लाइन पार करते वक्त किसी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया तथा ट्रेन से कटकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उधर सूचना मिलने के बाद रोते बिलखते छपरा पहुँचे परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद रेल प्रशासन से शव को हस्तानांतरित कर उसका दाह संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा चार पुत्र व दो पुत्रियाँ हैं। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।