एनयूजेआई सारण ने पहले दिलाई मतदान की शपथ फिर मनाई रंगारंग होली!
लोक कलाकारों ने पारंपरिक होली गीतों से माहौल को किया रंगीन!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: एनयूजेआई सारण ईकाई ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहले मतदाता की शपथ ली फिर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिला मुख्यालय से अलग इस वर्ष गरखा के सेंट जोसेफ एकेडमी सराय बक्स में आयोजित होली मिलन समारोह में जिला भर से पत्रकारों का जुटान हुआ। सभी ने संगठन के प्रति अपनी एकजुटता दिखाते हुए एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई और शुभकामना भेट की। कार्यक्रम को शुरु करने से पूर्व सभी पत्रकार ने सामूहिक रूप से मतदाता के तौर पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने और निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली। तत्पश्चात एनयूजेआई के प्रदेश संयोजक रणजीत तिवारी, शिक्षाविद डॉ हरेंद्र सिंह, रमाकांत सिंह सोलंकी, मनोज वर्मा संकल्प, जदयू जिलाध्यक्ष अलताफ आलम राजू, नपं कोपा की उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह, भाजपा कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, मुखिया अजीत सिंह, दैनिक भास्कर ब्यूरों प्रभारी अमन कुमार सिंह, एनयूजेआई के सारण अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, रोटी बैंक के संजीव कुमार चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष दिपक सिंह, पंकज जयसवाल, समाजसेवी ब्रजकिशोर सिंह, स्कूल के संस्थापक देव कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला में ढाई दशक से पत्रकारों के संगठन के रूप में नेशनल एनयूजेआई सक्रिय है। इस वर्ष होली मिलन समारोह गरखा के सरायबक्स स्थित संत जोसेफ एकेडमी में आयोजित करके संगठन को प्रखंड तक ले जाने का प्रयास किया गया है। इससे संगठन का विस्तार और मजबूती प्राप्त होगी ।
लोक कलाकारों ने पारंपरिक होली गीत से मचाया धमाल!
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए प्रसिद्ध लोक कलाकार और गायक ने अपनी गीत संगीत से खूब धमाल मचाया। लोक गायक रामेश्वर गोप ने पारम्परिक होली गीत बाबा हरिहरनाथ, बाबा हतिहरनाथ सोनपुर मे खेले होली से आगाज किया। फिर कई गीतों को प्रस्तुत कर माहौल को होली के रंग में तब्दील कर दिया। प्रसिद्ध नृत्यांगना सोनम मिश्र व टीम ने अपने मनमोहक नृत्य से सभी को खूब झुमाया। प्रयोगधर्मी गीतकार, संगीतकार उदय नारायण सिंह की होली गीतों से महफिल होली के रंग में रंग गई और सभी साथ-साथ होली गीत गाते और झूमने लगे।
अतिथियों ने कहा पत्रकार समाज के मजबूत स्तंभ
एनयूजेआई के होली मिलन समारोह में शामिल हुए सभी अतिथियों ने कहा कि पत्रकार समाज के मजबूत स्तंभ है। पत्रकार समाज के सभी पक्षों पर नजर रख उससे दिशाहीन होने पर रोक लगाते है। पत्रकार जिस विपरित स्थितियों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है वह प्रशंसनीय है। समाज के लोगों की यह जवाबदेही है की सामाजिक हीत के लिए काम करने वालों पत्रकार कर लिए बेहतर सोच रखे और उन्हे प्रोत्साहित करे। इस अवसर पर वरीय पत्रकार संजय सिंह, मंजीत नारायण सिंह, संजीव कुमार, संजय भारद्वाज, मनोकामना सिंह, बिपिन मिश्र, मनोरंजन पाठक, धनंजय सिंह तोमर, विशाल सिंह, भूपेश भीम, अवधेश वर्मा, जयशंकर प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, प्रभात किरण हिमांशु, विकास कुमार, अवधेश वर्मा, कुलदीप महासेठ, निरज शर्मा, मनोज मिश्रा, तारकेश्वर कुमार सहित जिला भर के दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।