पूर्व जिला पार्षद ने रक्तदान कर लोगों को दिया संदेश!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखण्ड के पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता ने आज रक्त दान किया। आज शनिवार को उन्होंने माँझी प्रखण्ड के ही दुर्गापुर में स्थित विद्यालय की प्रधान शिक्षिका को उन्होंने रक्त दान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुझे सूचना मिली की शिक्षिका चुनमुन देवी की तबीयत खराब है और उन्हें रक्त की जरूरत है। उनके पति विनोद सिंह का 28 दिन पहले ही देहांत हो चुका है। वहीं एक शिक्षिका समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। अतः उन्हें बचाना हमारा कर्तव्य ही नही बल्कि अतिआवश्यक भी है। अतः मैं देर न करते हुए अस्पताल पहुंच कर रक्त दान किया। इसी तरह सभी को परहित कार्य करना चाहिए ताकि हमारा समाज सुरक्षित और सशक्त बन सके।