ताजपुर पुल हुआ अतिक्रमणमुक्त! पर स्थिति वैसी ही! आखिर क्यों!
सारण (बिहार): माँझी प्रखंड क्षेत्र के माँझी सिसवन मुख्य सड़क पर स्थित ताजपुर के दाहा नदी के ऊपर बने पुल पर अतिक्रमण को लेकर आज सोमवार को प्रशासन ने एक बार फिर कड़क रूप अख्तियार कर लिया। बताया जाता है कि दोपहर 12:00 बजे सदर एसडीओ के निर्देश पर माँझी अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक, राजस्व अधिकारी सुश्री रोजी खातून व थाना के दर्जनों पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में अतिक्रमण को सफलतापूर्वक हटा दिया गया। परंतु प्रशासन के हटते ही शाम के समय पुनः ताजपुर पुल पर भीड़ देखी गई। बताया जाता है कि दोपहर के समय पुल पर से अतिक्रमण तो हटा दिया गया, पर पुनः दुकानदारों ने अपना ठेला- चौकी इत्यादि लगाकर दुकानदारी शुरू कर दी, जिससे पुनः भीड़ देखी गई तथा आवागमन बाधित होने लगा।
बता दें कि पुल पर अतिक्रमण को लेकर अत्यधिक भीड़ हो जाती है, जिससे आवागमन भी बाधित होती है तथा किसी अनहोनी को लेकर भी खतरा बना रहता है। इसको लेकर सारण जिले के जदयू नेता निरंजन सिंह ने प्रशासन से पुल को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मांग किया था। इस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई कई बार की है, परंतु यह पुल अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका है। वही आज कुछ हद तक पुल पर तो कार्रवाई हुई, लेकिन निरंजन सिंह ने बताया कि सिर्फ 10 मिनट की कार्रवाई में पुल को अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया जा सकता। जैसा कि देखा गया कि फिर से अतिक्रमणकरियों ने पुल पर कब्जा जमा लिया। इसको लेकर निरंजन सिंह ने कहा कि पुनः प्रशासन से इस पर और अधिक कठोर कार्रवाई करने की मांग करेंगे।