रौनक रतन की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको झुमाया!
सारण (बिहार): सारण जिले के जलालपुर में शनिवार की शाम प्रत्येक वर्ष के भांति जिला प्रशासन के द्वारा छपरहिया लोकगीत के जनक पंडित महेन्द्र मिश्र की जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में रौनक रतन की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको झुमाया। उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में बहुत सारे कलाकारों ने भाग लिया, जिसमे मुख्य कलाकारों में गोपाल राय, उदयनारायण सिंह, मनन गिरी मधुकर, रामेश्वर गोप, आलोक पाण्डे इत्यादि के साथ रौनक रतन पर भी जिला प्रशासन ने भरोसा किया। वहीं रौनक रतन ने भरोसा पर खड़ा उतरते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी। उनका वायरल गीत 'हमरी अटरिया पे आजा री सांवरिया' ने सबको ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन (एसडीएम) के द्वारा सभी कलाकारों और मीडिया बंधुओं तथा पंडित महेन्द्र मिश्र के परिवार से जुड़े अन्य लोगों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।