होली गाते वृद्ध को आया हार्ट अटैक, मौत!
सारण (बिहार): कब किसे ईश्वर बुला लें कोई नही जानता। यह कहावत भी चरितार्थ होता आया है। ऐसा ही कुछ माँझी में होली के दिन ही हो गया। दरअसल माँझी प्रखण्ड के खानपुर में मंगलवार को होली गाने के दौरान ही एक बुजुर्ग को हार्ट अटैक गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से नजदीकी एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। वे वृद्ध थे माँझी प्रखण्ड के खानपुर निवासी एवम प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता शिवाकांत मिश्र। उनकी उम्र 75 वर्ष थी। खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं परिवार में मातम छा गया है।