आंगनबाड़ी केंद्र पर चला मतदाता जागरूकता अभियान!
सारण (बिहार): मांझी प्रखण्ड के बरेजा पंचायत के वार्ड संख्या 2 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 29 पर एलएस पूनम कुमारी के नेतृत्व में एवं सीडीपीओ पूजा रानी के देखरेख में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ महिलाओं को मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं लोगों को अपने अधिकार का हर हाल में उपयोग करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने बेटियों ने शत- प्रतिशत मतदान करने करने व कराने का संकल्प लिया। वहीं इससे सम्बंधित नारे लगाए गए। एलएस पूनम कुमारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक कर आगामी चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेषकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न आगनबाड़ी केंद्र की बहुत सी सेविकाएं, सहायिकाएं व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थी।