तीन करोड़ 34 लाख की राशि से प्रस्तावित सड़क का हुआ शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मूर्त रूप देने में जुटे हुए हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रखंड के जइ छपरा मठनपुरा वाया गोड़ा साढ़े पाँच किमी लम्बी तथा अनुमानित लागत तीन करोड़ 34 लाख की राशि से प्रस्तावित सड़क के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह बातें कही।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास का पर्याय है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश चहुँमुखी विकास की तरफ अग्रसर हो चला है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ा है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष परिवार वाद तथा जाति की राजनीति में उलझकर देश को एक बार फिर लूटने की कोशिश में लगा हुआ है। समारोह में महंत घनश्याम गिरी, मुखिया मनीष कुमार सिंह एवम शैलेन्द्र उपाध्याय, भाजपा नेता सुदामा तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह समाज, गौरव किशन, मुकेश सिंह, विक्की सावन, मोहन पाण्डेय, विश्वजीत पाण्डेय, स्वामीनाथ यादव, सुनील पाण्डेय, सत्यजीत पाण्डेय तथा अवधेश राम आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।