सड़क हादसा में मामा की मौत, भांजा गम्भीर रूप से जख्मी!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में रिश्तेदार को छोड़कर बाइक से घर आ रहे मामा भांजा सड़क हादसे के हुए शिकार, मामा की घटनास्थल पर हुई मौत, जबकि भांजा का सदर अस्पताल में इलाज जारी! घटना के बारे में मृतक 18 वर्षीय चंदन उरांव के पिता ने बताया कि उनका घर कोलासी है। उनका पुत्र अपने भांजा बिकास के साथ एक रिश्तेदार को बाइक से रौतारा छोड़ने के लिए गया था। रिश्तेदार को घर पहुंचाने के बाद भांजा के साथ मामा बाइक से घर आ रहा था कि अचानक कोलासी पुल पर विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो का लाइट आंख पर पड़ा और बाइक चालक अपना संतुलन खो बैठा। इस पर चालक ने बाइक रोकने के लिए ब्रेक लगाया। ब्रेक लगाते वह ही बाइक के पीछे उछलकर गिर पड़ा। जबकि बाइक चालक बाइक लेकर सड़क पर ही गिर पड़ा। सड़क पर गिरने के कारण बाइक चालक के सर पर गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि बाइक के पीछे बैठा भांजा को भी काफी गंभीर चोट लगी, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और सड़क पर ही टायर जला कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर मामला शांत कराया। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की करवाई में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है। वही सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बाइक चला रहा व्यक्ति शराब के नशे में था, जिसके कारण यह घटना हुई है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।