हॉस्टल में हो रही परेशानी को लेकर छात्रों ने दिया ज्ञापन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के भेड़िया रहिका के वार्ड नंबर 4 में पारामेडिकल के छात्र को होस्टल में हो रहीं हैं परेसानी। इसके विरोध में छात्रों ने कटिहार सदर अस्पताल के CS को सभी छात्रों ने मिलकर आवेदन दिया है, जिसमें छात्रों का कहना है कि हमलोगों के साथ होस्टल के किरानी और प्रिंसिपल के द्वारा परेशान किया जाता है। हमलोग को किसी भी प्रकार सुविधा हॉस्टल में नहीं मिल रहा हैं। हमलोगों के स्टीफेन में से भी कमीशन मांगा जाता है। वहीं हॉस्टल में सफाई भी नहीं होती है। गंदा पानी पीने पर तबीयत बिगड़ जाती है। पानी भी हमलोग को खरीद कर पीना पड़ता है। किसी भी प्रकार का सुविधा हमलोग को नहीं दी जा रही है। एक दिन छात्र यूनीफॉर्म नहीं पहन कर गया तो उसे कॉलेज से रेस्टीकेट कर दिया गया है।