'मेरा पहला वोट देश के लिये' युवाओं ने निकाला जागरूकता रैली!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): "मेरा पहला वोट देश के लिये" संदेश के साथ भावी एवं युवा मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग के प्रति प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप गतिविधि के तहत जगलाल महाविद्यालय छपरा के छात्र/छात्राओं ने अपने मताधिकार के अनिवार्य उपयोग का संकल्प लिया।
वहीं दाऊदपुर में स्थित नंदलाल सिंह महाविद्यालय, में भी "मेरा पहला वोट देश के लिये" संदेश के साथ युवा एवं भावी मतदाताओं को इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही युवाओं ने भी रैली के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक किया।