छोटे भाई के साथ पत्नी की शादी करा बने थे सन्यासी! हत्या के 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के दया छपरा गाँव निवासी शँकर पाल अपने छोटे भाई से अपनी पत्नी की शादी कराकर सन्यास ग्रहण किया था। लगभग दस वर्षों पूर्व तब के पुजारी ताटम्बरी दास ने वैदिक रीति रिवाज से उनकी पत्नी की शादी उनके भाई के साथ मझनपुरा स्थित उसी राम जानकी मंदिर में सम्पन्न कराई थी जहां सोमवार की रात अपराधकर्मियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी। अपराधकर्मियों ने पुजारी की गला दबा कर हत्या करने में अलग अलग रंगों के तीन गमछों के अलावा रोटी बनाने वाले लकड़ी के बने बेलन का भी प्रयोग किया था। सुबह उनका शव उनके विस्तर पर ही पड़ा हुआ पाया गया था।
पहले भी हुई है चोरी!
ग्रामीणों ने बातचीत के क्रम में बताया कि लगभग ढाई वर्ष पूर्व पुजारी ताटम्बरी द्वारा रखे गए लगभग 65 हजार रुपये भी अपराधकर्मियों के द्वारा पूर्व में चुरा लिए गए थे। पुजारी द्वारा इस सम्बन्ध में माँझी थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया गया था। तब से कई बार उचक्कों द्वारा नगद रुपये तथा साइकिल आदि चुराई जा चुकी है।
आध्यात्मिक चर्चा में मशगूल रहते थे बाबा!
दस वर्ष पूर्व बतौर सन्यास ग्रहण करने वाले पुजारी शँकर दास के मनोनयन के बाद मन्दिर परिसर में प्रत्येक शनिवार व मंगलवार को सुंदर कांड का सस्वर पाठ आयोजित किया जा रहा था। इस वजह से धर्म भीरू ग्रामीणों से मन्दिर परिसर में चहल पहल रहती थी। लोग बताते हैं कि पुजारी हमेशा आध्यात्मिक चर्चा में मशगूल रहते थे।
पुजारी की हत्या के बाद आसपास के मंदिरों के पुजारी दहशत की जद में हैं। मन्दिर परिसर में खासकर अकेले रहने वाले साधु संत अब समूह बनाने की जुगत भिड़ा रहे हैं।
पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान!
पुजारी हत्याकांड का उदभेदन करने में जुटी माँझी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात से ही जबरदस्त छापेमारी अभियान चला रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस आसपास के अलावा मृतक के गाँव से जुड़े लगभग आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालाँकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया है।