चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना एक युवक को पड़ गया काफी महंगा। चलती ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर रूप से हुआ घायल। घटना सेमापुर रेलवे स्टेशन के समीप की है, जहां अवध आसाम ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे रेल पुलिस के द्वारा इलाज के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन के गेट के पास बैठा हुआ था और युवक को झपकी आई और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। युवक की पहचान कटिहार जिले के चांदपुर निवासी रिकेश कुमार के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से कटिहार अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा था। फिलहाल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।