आंगनबाड़ी में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन!
गोपालगंज (बिहार): कुचायकोट में 9 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत आज शुक्रवार को कुचायकोट के मतेया खास पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी संख्या 185 पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नितेश तिवारी द्वारा बताया गया कि पोषण भी पढाई भी थीम अंतर्गत पोषण के साथ- साथ प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 साल के बच्चो के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी करने एवं समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करने तथा पारम्परिक एवं स्थानीय आहार विविधता हेतु जागरूकता करने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिबिधियो का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त मौके पर महिला सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि पोषण पखवाड़ा अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो पर अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। मैोके पर सेक्टर 6 की सेविकाओं के साथ साथ गर्भवती, धात्री एवं पंचायत की अनेक महिलाएं उपस्थित थी।