सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के मदनसाठ गांव में आयोजित एकदिवसीय शहीद रामबाबू सिंह मेमोरियल बाॅलीवाल प्रतियोगिता में मुकरेड़ा की टीम ने बसडिला को हराकर बाजी अपने नाम कर ली। विदित हो कि इस गांव में यह प्रतियोगिता शहीद रामबाबू सिंह के स्मृति में विगत 25 वर्षों से होता आ रहा है। सोमवार को सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता का बड़ी संख्या में लोगों ने आनंद उठाया। मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लु सिंह, मढ़ौरा मुखिया संघ के अध्यक्ष तथा चेयरमैन सारण डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कापरेटिव बैंक परमात्मा राय, विवेक सिंह, लोजपा नेता रौशन सिंह भवानी, स्थानीय पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, घोरहट पैक्स अध्यक्ष गुडु सिंह, कुमना पैक्स अध्यक्ष विकास सिंह, मदारपुर पैक्स अध्यक्ष उपेंद्र सिंह उपस्थित थे।