क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में बबलू 11 ने गुड्डू 11 को हराया!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: स्थानीय दलन सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को सम्पन्न अंतर ग्रामीण क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला सम्पन्न हो गया। इससे पहले गुड्डू-11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवरों मे 75 रन बना कर सिमट गई। गुड्डू 11 के तरफ से सर्वाधिक रन सुधीर ने बनाया। वही बबलू 11 की ओर से बबलू नसीम ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। जवाब मे उतरी बबलू 11की टीम ने 10 ओवरों मे 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मैच में मैन ऑफ मैच बबलू नसीम ,मैन ऑफ द मैच, सीरीज व बेस्ट बैट्समैन ऋषिकेश, बेस्ट बॉलर संदीप कुमार यादव को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह को जिला पार्षद वंदना कुमारी समाजसेवी सत्या सिंह,मनोज कुमार सिंह, डॉ.सत्यनारायण प्रसाद यादव तथा मुकेश सिंह आदि ने संबोधित किया। मैच का संचालन संयुक्तरूप से सुनील कुमार, संजय कुमार व वशीर अहमद "बबलू" ने किया।