वाहन जांच में एक हथियार के साथ गिरफ्तार, दो फरार!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर पुलिस ने वाहन जांच के दरम्यान संठी से आर्म्स के साथ मालिक दुबे को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसके दो साथी कल्लू सिंह और राजमंगल बीन पुलिस को चकमा देकर और अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। इस संदर्भ में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने एक मोटरसाइकिल पर तीन अपराधकर्मी जा रहे है, जिन्हे रोककर तलाशी लेने पर संठी निवासी मालिक दुबे उर्फ सुमित दुबे के पास से हथियार बरामद हुआ, जबकि पुलिस को चकमा देकर और अंधेरे का लाभ उठाकर दो सहयोगी भागने में कामयाब रहे। भागने वाले दोनों अपराधकर्मियों की पहचान संठी निवासी कल्लू सिंह उर्फ राजवंत सिंह और आदमपुर निवासी टिंकू बीन के रूप में की गई।थाना कांड संख्या दर्ज कर 50/24 गिरफ्तार मालिक दुबे को रविवार को जेल भेज दिया गया।