माँझी में हुआ सेल्फ स्टडी सेंटर का उद्घाटन! सैकड़ो छात्र होंगे लाभान्वित!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी नगर पंचायत के राज कम्पलेस में राज सेल्फ स्टडी सेन्टर ( डिजिटल लाइब्रेरी) का सेवानिवृत्त पुलिस इन्सपेक्टर प्रेम नाथ यादव ने आज रविवार को फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर संचालक रोहित राज द्वारा दर्जनों लोगों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं उन्होंने बताया कि यह सेल्फ स्टडी प्वाइंट सारण जिला में एक यूनीक चिज है। इसमें छपरा, दाऊदपुर, एकमा, रिविलगंज, ताजपुर, सिसवन आदि से छात्र व छात्राओं के कहने पर खोला गया है। लगभग एक हजार से अधिक अभिभावकों से यह जानकारी लिया गया। एक बार में छ दर्जन से अधिक छात्र व छात्राएं सेल्फ स्टडी कर सकते हैं। उक्त मौके पर मदन यादव, वाराणसी यादव, राजेन्द्र फौजी, चन्द शेखर शुक्ला, नगेन्द्र ठाकुर, हरेन्द्र यादव आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।