स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्कर्ष इलेवन की टीम ने 7 रनों से जीता मैच!
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के उसरी खुर्द स्थित खेल मैदान में चल रहे स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार की रात दूधिया रोशनी के बीच खेला गया। यह मैच उत्कर्ष इलेवन सीवान बनाम यूसुफ इलेवन हरिहांस के बीच खेला गया। हालांकि इसके पूर्व आगत अतिथियों यथा मुन्ना शाही, मुखिया प्रतिनिधि कलीम खान, शारिक इमाम, जलाल अहमद व अन्य द्वारा विधिवत फीता काट व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ करवाया। इस दौरान उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता मुन्ना शाही ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भागीदार बनना काफी सुखद होता है। खेल न केवल शारीरिक व मानसिक रुप से लोगों को मजबूत बनाता है बल्कि यह सामाजिक मेल का भी जरिया होता है। जहां पहले टॉस जीतकर यूसुफ इलेवन हरिहांस की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। वही मिले आमंत्रण के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्कर्ष इलेवन की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 86 रनो का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में उतरी यूसुफ इलेवन हरिहांस की टीम 79 रनों पर सिमट गई। इस दौरान उत्कर्ष इलेवन की टीम ने 7 रनों से मैच जीत दर्ज करते हुए स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट के चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच उत्कर्ष इलेवन सीवान टीम के खिलाड़ी पंकज कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज उत्कर्ष कुमार को दिया गया। वही आगत अतिथियों द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
सिवान की अन्य खबरें!
रघुनाथपुर (सिवान): रघुनाथपुर प्रखंड में बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड केंदों का प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षण। रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर आयुष्मान कार्ड कैंप लगा के बनाए जा रहे हैं। जिसका निरीक्षण रघुनाथपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया।
हसनपुरा (सिवान): हसनपुरा जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगा के बना आयुष्मान कार्ड। हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत में जन वितरण दुकानदारों के दरवाजे पर कैंप लगाकर सोमवार को आयुष्मान कार्ड बनाया गया। बताते चले की आयुष्मान कार्ड केंद्रों का प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया गया।