कटिहार पुलिस की सफलता का डबल धमाका! दो मामलों में 5 गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार पुलिस की सफलता का डबल धमाका। कुर्सेला थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी विपिन यादव साहित चार अपराधी को किया पुलिस ने किया गिरफ्तार! पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे विपिन यादव, धनंजय यादव, प्रभास यादव और ज्योतिष यादव को आज गिरफ्तार लिया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये लोग दियारा क्षेत्र में अवैध वसूली, रंगदारी जैसे वारदात को अंजाम देते थे। इसी को लेकर अपराध की योजना बनाते इन अपराधियों को दो देसी कट्टा, 34 जिंदा कारतूस और एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है! वहीं दूसरे मामले में अहमदाबाद थाना पुलिस ने ग्रामीणों के बीच भय का माहौल बनाने के लिए मोनिरुल हक द्वारा गोली चलाने के आरोप में उसे दो देसी बंदूक और 18 पीस जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों मामले पर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह दोनों मामला कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि है और दोनों मामले में पुलिस अधिकारी और कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।