ब्रेकिंग: बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट आया 23 मार्च को!
पटना (बिहार): बिहार बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट की परीक्षा दिए हुए छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है। दरअसल कल 23 मार्च को ही उनका परीक्षा परिणाम जारी हो जाएगा। इस संबंध में बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक बिहार में 23 मार्च को दोपहर एक बजे ही परिणाम घोषित कर दिया जायेगा। इसके लिए विद्यार्थी बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।
वहीं मैट्रिक का भी रिजल्ट अनुमानतः अप्रैल के प्रथम सप्ताह में आ जायेगा। वे मैट्रिक पास विद्यार्थी के ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल तक लिए जाएंगे। इसके बाद 8 मई तक पहले फेज के तहत दाखिला हो जाएगा। साथ ही 16 मई से स्कूलों में इंटर की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। 31 जुलाई तक इंटर में एडमिशन खत्म हो जाएगा।
कल दोपहर 1.30 बजे परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या onlinebseb.in.result-php.co/inter रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें! लिंक 2 पर अपलोड कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी करने के अलावा आर्ट्स, कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम के टॉपरों के नाम, उनके मार्क्स, पास प्रतिशत, परिणाम बढ़ा या घटा, अव्वल जिला जैसी डिटेल्स भी दी जाती हैं। इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में जो विद्यार्थी एक या दो विषय में फेल हुए हैं, वे कब कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे। पिछले साल यानी 2023 में बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकाय को मिलाकर 83.7 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। यह 2022 से 3.55 फीसदी ज्यादा था। वर्ष 2022 में 80.15 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। टॉपरों की सूची में कुल 30 विद्यार्थी शामिल हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद वे अपनी ई-मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट की हॉर्डकॉपी उन्हें कुछ दिनों बाद अपने स्कूल से ही मिलेगी।