धमकी देने वाले को पकड़ पुलिस को सौंपा
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को पड़कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 3 नवंबर को ग्यासपुर गांव में शौकत अली की हत्या कर दी गई थी। इसी मामले को लेकर गांव के ही परशुराम महतो मृतक के भाई व शिक्षा सेवक असलम अली को धमकी दे रहा था, तब तक असलम ने उसे पकड़ पुलिस को सौंप दिया।