बनियापुर एलईडी वैन के माध्यम से बाल शोषण के संबंध में लोगों एवं बच्चों को किया गया जागरूक!
सारण (बिहार): बनियापुर प्रखंड की विभिन्न जगहों पर महिला बाल विकास निगम बिहार (समाज कल्याण विभाग) के बैनर तले आज सोमवार को एलईडी वैन से बाल शोषण संबंधित लोगों को एवं बच्चों को जागरुक किया गया। विभिन्न विद्यालयों व सर्वजनिक स्थलों पर यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर एलईडी वैन से जागरूक किया गया। हमने ठाना है, बच्चों को शोषण से बचाना है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोस्को) 2012 से संबंधित जन जागरूकता हेतु जागरूकता रथ एलईडी वैन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।