पशुओं में एफएमडी बीमारी के खिलाफ निशुल्क टीकाकरण का हुआ शुभारंभ!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पशुओं में होने वाली एफएमडी बीमारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान का हुआ शुभारंभ। माँझी के पशुपालन विभाग में स्थित पशु चिकित्सालय में आज सोमवार को माँझी प्रखंड की प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने किया शुभारंभ। इस अवसर पर डॉक्टर कर्णिका कुमारी ने बताया कि पशुओं में होने वाली एफएमडी बीमारी के खिलाफ प्रखंड अंतर्गत सभी पशुओं को निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। वहीं यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा। इस कार्यक्रम में आज दर्जनों पशुओं का टीकाकरण किया गया। उक्त मौके पर सुखदेव राय, मोगल कुमार यादव, हरिद्वार सिंह, प्रह्लाद कुमार यादव व पंचायत समिति सदस्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।