सक्षमता न देंगे न देने देंगे! एडमिट कार्ड जलाया!
///जगत दर्शन न्यूज
मोतिहारी (बिहार): बिहार के शिक्षा विभाग के खिलाफ एक बार फिर शिक्षको का आक्रोश देखने को मिल रहा है। सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार अब बिहार के शिक्षक एडमिट कार्ड को जला कर कर रहे है। शिक्षकों कहना है कि वे परीक्षा देंगे ही नही। कई शिक्षकों ने अपने एडमिट को जला दिया हैं। वहीं यह वीडियो जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय मोतिहारी से आई है, जहां कल शाम को सक्षमता परीक्षा का एडमिट कार्ड शिक्षकों के द्वारा जलाया गया है। अब शिक्षकों ने परीक्षा में बैठने से मना कर दिया है। शिक्षकों का कहना है कि वे जिंदगी सक्षम होने का प्रमाण नहीं देंगे। दो दो बार सक्षम होने का प्रमाण दे चुके है। अब नही देंगे। और यदि कोई शिक्षक जाता है परीक्षा देने तो उसका भी पुरजोर विरोध करेंगे। बता दे कि शिक्षकों के बहिष्कार के पश्चात शिक्षकों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद अब नही के बराबर हो गई है। शिक्षकों ने साफ साफ कह दिया है कि वे हर हालत में संघ का ही कहना मानेंगे।