लोकसभा चुनाव: सेक्टर पदाधिकारी करते रहे मतदान केंद्रों का निरीक्षण!
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम व एसपी ने किया सोनपुर में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक!
सारण (बिहार): जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने आज आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्ति किए गए सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। सोनपुर अनुमंडल के परसा एवं सोनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिनियुक्त किए गए सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से एक-एक कर सम्बद्ध मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
सभी पदाधिकारियों को अभी से लेकर चुनाव समाप्ति तक उनके कर्तव्यों एवं दायित्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्हें संबद्ध मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ सामाजिक स्थिति के संबंध में भी विस्तृत आसूचना संकलन सुनिश्चित करने को कहा गया। जमीनी वस्तु स्थिति के आधार पर वल्नरेबल (भेद्य) व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान करने के साथ साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया। भेद्यता का मानचित्रण कैसे करें, इस संबंध में स्पष्ट एवं विस्तृत जानकारी दी गई। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को संबद्ध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त करते रहने को कहा गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।