राजस्व अधिकारी स्नेहा गुप्ता विदाई समारोह में हुई भावुक!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा के राजस्व अधिकारी स्नेहा कुमारी उर्फ स्नेहा गुप्ता के स्थानांतरण के बाद उन्हें शुक्रवार को विदाई दी गई। इसको लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मियों ने निवर्तमान राजस्व अधिकारी को गुलदस्ता व उन्हें उपहार भेंट किया तथा उनके सुखद जीवन व कुशल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह के दौरान स्थानांतरित आरओ ने भावुक होते हुए कहा कि विकट परिस्थिति में मैंने आरओ के रूप में हसनपुरा जॉइन करने के पश्चाताप जो कार्य किया उसका आप सभी गवाह हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए आपसी सामंजस्य का होना बहुत जरूरी है। प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी, कर्मियों व संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों का काफी सहयोग मिला, जिसको भुलाया नही जा सकता है। वही बीडीओ राजेश्वर राम ने कहा कि आरओ मैडम पूरे ईमानदारी से अपना दायित्व निभाई है। विदाई का यह भावुक पल है। सरकारी सेवा में आने के बाद आना-जाना लगा रहता है। वही सीओ प्रभात कुमार ने कहा कि मैडम का करीब ढाई सालों का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा। उनके जाने का दुख सभी को है। नौकरी में आने जाने का सिलसिला लगा रहता है।