मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में हुआ प्रबंधन समिति का गठन!
सिवान (बिहार) संवाददाता मो. फरजान: रघुनाथपुर प्रखंड के मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में आज गुरुवार को मदरसा नंबर 1144 के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री गुलाम मुस्तफा ने की। उक्त बैठक में सभी नव निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया। वहीं बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से श्री आफा़क अहमद को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष एवं श्री मौलाना गु़लाम मुस्तफा़ को सेक्रेट्री चूना गया। पारित प्रस्ताव के आलोक में नव निर्वाचित सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सूची निम्नलिखित है।
सूची प्रबंधन समिति : पद
1. श्री अफा़क अहमद अध्यक्ष
2. श्री गुलाम मुस्तफा़ सेक्रेट्री
3. श्री महताब आलम सदस्य
4. श्री एहताशामूल हक "
5. श्री अकी़ल अहमद "
6. श्री हिदायतुल्लाह "
7. रिक्त पद हेड मोलवी
8. श्री मोहम्मद रऊफ शिक्षक प्रतिनिधि
शुभकामनाओं एवं धन्यवाद के साथ सभा का समापन हुआ।