कोपा उप मुख्य पार्षद ने सफाई सुपरवाइजर पर लगाया गम्भीर आरोप, हटाने की मांग की!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला के कोपा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने नगर पंचायत पदाधिकारी को आवेदन देकर CBS कम्पनी के तहत सफाई सुपरवाइजर में लगे कर्मी शहनवाज अंसारी उर्फ लकड़ी पर गम्भीर आरोप लगाया है। इस संबंध में लिखित आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए हटाने की माँग की है।
अपने आवेदन में उन्होंने बताया है कि जो बहाल कर्मी शहनवाज अंसारी उर्फ लकड़ी अपराधी छवी का है। उनके खिलाफ कोपा एवं रिविलगंज में आपराधिक मामले दर्ज है। रिविलगंज में तो तत्कालीन थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने लकड़ी पर रंगदारी वसूलने व गुंडा एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा था। अपराधी छवि के व्यक्ति को पंचायत के सुपरवाइजर कर्मी का कार्य देने का मतलब क्षेत्र में गलत संदेश जाएगा। इसे लेकर कोपा उपमुख्य पार्षद माधुरी सिंह ने नगर पंचायत कोपा के कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कर्मी को हटाने की माँग की है।