फाइलेरिया मुक्त बिहार के लिए जागरूक रैली व नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी सीएचसी प्रभारी डॉक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में शनिवार को माँझी सीएससी से फाइलेरिया जागरूकता रैली निकाली गई, जो चैनपुर में पहुंचकर एक सभा में बदल गया। जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। वहीं उपस्थित लोगों को फाइलेरिया का खुराक खिलाया गया। यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। रैली में जन-जन की हो यही पुकार, फाइलेरिया मुक्त हो अपना बिहार का नारा लगाया जा रहा था। सी एफ ए आरबीसी कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रत्येक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र में फाइलेरिया से बचाव की दवा मुफ्त में खिलाई जाएगी। जीविका दीदियों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हर एक घर पहुंच कर दवा खिलाया जाएगा। इस मौके पर बीपीएम ऋषि कुमार, सीएलएफ विशाल, बीसीएम विवेक वव्याहुत, पीएसजी टुनटुन यादव एवं बड़ी संख्या में जीविका दीदियों भाग लिया।