साफ सफाई अभियान में दर्जनों लोगों ने दिया सुझाव!
/// जगत दर्शन न्यूजकलिंपोग (पश्चिम बंगाल) संवाददाता वीरेश सिंह: जिला अंतर्गत सोमबारी बाजार में आज शनिवार को गोरूबथान भाग 1 के तत्वावधान में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में विशेष संघ संस्थापक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया व इससे संबंधित सुझाव भी प्रस्तुत किया। इसमें प्रमुख रूप से नीमा तमांग, कृष्ण रसाइली, पेमा तामांग, प्रकाश लेप्चा, हेमंत राई, रामजी प्रसाद, दीपेश छेत्री, उदय प्रधान, प्रकाश थापा, पगला सेक, हरी कार्की, संभू प्रसाद, हैदर ताब्रस आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।