जन विश्वास यात्रा को लेकर क्या बोले तेजस्वी यादव, देखें वीडियो!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: राजद के जन विश्वास यात्रा के करवा आज कटिहार में है। कटिहार से यात्रा आगे अन्य जिलों के लिये प्रस्थान करेंगे। इस बीच कटिहार मे रात्रि विश्राम के बाद आगे की यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष उत्साहित दिखे। मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कई सवालों का जवाब दिये। पूर्णिया में रात में एस्कॉर्ट गाड़ी से हुए एक्सीडेंट पर उन्होंने अफसोस जताया है। वही फिर से एक बार सीमांचल में असदुद्दीन ओवैसी फैक्टर के सवाल को वह टालते नजर आए। विधायक के घर छापेमारी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा अब ऐसे छापेमारी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। नीतीश चाचा साथ छोड़ जाने के बाद भाजपा से लड़ाई कितनी कठिन है के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा की उनके साथ चाचा और बिहार के जनता का आशीर्वाद है और इस हौसले पर वह इस लड़ाई को बखूबी लड़ते रहेंगे। बताते चले कल देर रात जन विश्वास यात्रा के करवा के साथ तेजस्वी यादव कटिहार पहुंचे थे। आज यहां से आगे अन्य जिलों के लिये प्रस्थान कर रहे है।