सिसवन प्रखंड में पंचायत समिति की बैठक में हुई विभिन्न समस्याओं पर चर्चा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में पंचायत समिति कि बैठक प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र साह कि अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनित कुमार जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। आपूर्ति पदाधिकारी विनीत कुमार ने बीडीओ राजेश कुमार से प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर जनता के आवेदन नहीं लिए जाने एवं उनके कार्यो को नहीं करने पर ध्यान आकृष्ट कराया।घुरघाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिवाकर तिवारी ने समिति के बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी के उपस्थित नहीं होने का सवाल उठाया तो वहीं रामगढ़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर सिंह ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अनुपस्थित होने का सवाल उठाया जिस पर बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में उनका पहला दिन है आगे किसी भी बैठक में अगर कोई अधिकारी बिना कारण अनुपस्थित रहते हैं तो उन पर कार्यवाई कि जाएगी।मौके पर मुखिया रूपेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, मुन्ना कुमार पासवान, शैलेश तिवारी,ई ओमप्रकाश यादव, श्याम किशोर साह, मुखिया प्रतिनिधि दिपक तिवारी, नकुल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।