पुलिस ने छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटी को किया गिरफ्तार!

सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के एमएच नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक चांदनी कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरैना गांव में छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी उक्त गांव निवासी सीताराम यादव के पुत्र महंथ यादव तथा मुंशी चौधरी के पुत्र पूजन चौधरी शामिल है। इस दौरान थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्त कोर्ट का वारंटी था, जहां कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को रविवार को जेल भेज दिया गया।