हसनपुरा: रुद्र महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड सिसवां कला में सात दिवसीय प्रतिष्ठात्मक श्री रुद्र महायज्ञ को ले सोमवार को गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व हाथी घोड़े के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलशयात्रा श्री श्री 1008 रामनारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में यज्ञ स्थल से निकल कर बस्ती मंझरिया गांव के रास्ते उसरी विशुनपुरा गांव होते हुए उसरी खुदीदास महाराज घाट पहुंचा, जहां आचार्य मृत्युंजय मिश्रा व उनके सहयोगियों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गई। ततपश्चात कलशयात्रा पुनः यज्ञस्थल लाया गया। उसके बाद महायज्ञ की शुभारंभ की गई। वही कलशयात्रा के दौरान जय श्रीराम, हर-हर महादेव आदि के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तीमय बना हुआ था। कलश यात्रा के दौरान विभिन्न रथों पर भगवान श्रीराम-लखन, माता सीता, शिव पार्वती व हनुमान की वेश में श्रद्धालु विराजमान थे।