उत्पाती बंदर को वन विभाग ने किया रेस्क्यू! ग्रामीणों ने लिया राहत की सांस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गाँव मे वन प्रमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में ट्रेंकुलाइज की सहायता से बुधवार को उत्पाती बंदर को रेस्क्यू किया गया। वन विभाग के अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि यह बन्दर पिछले एक महीने से दुमदुमा सहित आस पास के दर्जनों गाँव मे उत्पात मचा रखा था। ग्रामीणों के शिकायत पर हमारी टीम द्वारा काफी मसक्कत के बाद ऑपरेशन चलाकर इसे रेस्क्यू किया गया। लोगों ने बताया था कि उत्पाती बन्दर ने कई लोगों को काटकर घायल भी कर चुका है। इसे गंभीरता से लेते हुए वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के आदेश पर टीम पहुंची और सुबह से ही बंदर पकड़ने में लग गए। शाम तक बंदर को पकड़ लिया गया। बंदर पकड़ जाने के बाद दुमदुमा गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि गाँव के रास्ते से गुजरने वाले ट्रैक्टर चालक व राहगीरों को देखते ही बंदर हमला कर देता था। इससे लोग काफी परेशान हो गए थे। इस ऑपरेशन में वनरक्षी वेंकटेश कुमार तथा पंकज कुमार मौजूद थे।