वेलेंटाइन डे स्पेशल!
"इश्क हर तरह की बंदिशो से आजाद है। प्रेम की कोई हद नहीं। वह असीम है। प्रेम वाचाल चंचलता से भरा है, लेकिन उसकी गहराई भी असीम है। प्यार सच्चा सरल सा जान पड़ता है। जगत में राधा कृष्ण की प्रीत अनूठी है राधा ने कहा प्यार कृष्ण ने कहा अपार। प्रेम का पुरस्कार प्रेम है। हम सभी भी अपने आप को बेहद प्यार कर जीवन सफल व सार्थक करे।" किरण
प्यार कभी गुज़रते वक्त का!
✍️किरण बरेली
मौसम की नाराजी ने
इस कदर हमें परेशां किया
कभी बिन सावन बरसात बुलाया
मनमानी ओले गिराया
शायराना फिज़ाओ में
कहर ही कहर बरपाया
ढूँढते ही रह गए।
हमें बसंत का पता किसी ने ना बताया।।
प्यार कभी गुज़रते वक्त का
मोहताज नहीं होता
इक अरसे के बाद भी
वो सांसों में
महकता गुलाब लगते हैं।
एकांत पलों में तलाशते है
गुजरे दिनो के संदूक में
तुम्हारा दिया प्यार
जो कीमती खजाने की मानिंद
अभी तलक महफूज है।
पुरानी हो चली किताबों में
तुम्हारे प्रेम पत्र
गुलाब की पंखुड़िया ताजी-ताजी सी
महसूस होती है।
मदिर मदिर की खुशबू से
तन-मन भीग जाता है
बीते पलों में लौट कर
उम्र सोलह बरस की हो जाती है।