माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के हसनपुरा स्थित माले पार्टी कार्यालय से माले ने मंगलवार को एक प्रतिवाद मार्च निकाला। मार्च पार्टी कार्यालय से निकल कर सीवान सिसवन मुख्य पथ के रास्ते थाना होते हुए हसनपुरा चौमुहानी के रास्ते प्रखंड मुख्यालय पहुंचा, जहां एक सभा मे तब्दील हो गया। यह मार्च माले के प्रखंड सचिव उमेश प्रसाद के नेतृत्व में निकाला गया। जहां बीते 11 फरवरी को दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में सामंती तत्वों द्वारा पंचायती के दौरान माले नेता व दलित महिला सहित अन्य पर गोली बरसाई थी। जिसके खिलाफ हसनपुरा में माले द्वारा एक प्रतिवाद मार्च निकाला गया।