आँगनबाड़ी केन्द्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जदयू नेता ने खोला मोर्चा! शिकायत कर सौंपा ज्ञापन!
सिवान (बिहार): सारण जिला के माँझी प्रखण्ड क्षेत्र के आँगनबाड़ी केन्द्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जदयू जिला महासचिव निरंजन सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट देखे जा रहे है। जदयू नेता निरंजन सिंह के अनुसार वे मंगलवार को पटना पहुँच गए और नए उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता विजय सिन्हा तथा मंत्री श्रवण कुमार को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी है। वहीं माँझी में सीडीपीओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार होने की शिकायत कर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग मंत्री से उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा है। अपने ज्ञापन में सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा हैं कि मांझी प्रखण्ड में 320 आंगनबाड़ी केन्द्र है। सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका सहायिका से प्रति सेन्टर 3000/- रुपया की उगाही की जाती है, जबकि सरकार का जो मानक है, मानक के अनुसार बच्चों को पोषाहार नहीं मिल पाता है। चेकिंग के नाम पर पर्यवेक्षिका एवं सीडीपीओ द्वारा जाँच कराकर परेशान किया जाता है। सीडीपीओ कहती है कि 3000/- रुपया दे दो और पोषाहार नहीं बाटो, कुछ भी होने नहीं देंगे। हम देख लेंगे। हम जिला से लेकर प्रदेश में तक निदेशक और प्रधान सचिव को पैसा भेजती हूँ। इस मामले में सभी पर्यवेक्षिका भी संलिप्त है। माननीय मुख्यमंत्री जी का सपना है कि भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध आवाज को बुलंद किजीए एवं भ्रष्टाचारियों को जेल भेजिए। माँझी की सीडीपीओ को हटाने एवं राज्य के उच्च स्तरीय कमिटी बनाकर इस मामले की जाँच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की कृपा की जाय। हालांकि यह आरोप एक जांच का विषय है। यदि यह आरोप सच है तो कार्रवाई होनी चाहिए।