कटिहार सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस! लोगों को किया गया जागरुकता!
/// जगत दर्शन न्यूज
जिला ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा
कटिहार (बिहार): कटिहार के सदर अस्पताल में आज सोमवार को विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अस्पताल के CS डॉक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान उनके साथ NCDO डॉक्टर आर सुमन, DTO डॉक्टर संतोष, डॉक्टर शाम्भवी प्रिया, डॉक्टर आभा, डॉक्टर प्रणव व इनके अलावा सभी स्टूडेंट उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ जितेंद्र कुमार ने कैंसर के लक्षण और उनसे बचाव के प्रति जागरूक किया। आज इस कैंसर दिवस के अवसर पर स्टूडेंट और डॉक्टरों के द्वारा कैंसर के लाचार मरीजो के लिए सहयोग राशि का भी जमा किये गए। कटिहार सदर अस्पताल के डॉक्टर शाम्भवी और डॉक्टर संतोष बताया कि यह बहुत अच्छा कदम हैं। अगर किसी को अपने शरीर के किसी भी अंग मे अजीब टाईप का गाँठ इत्यादि दिखाई दे, तो कटिहार सदर अस्पताल में निशुल्क जाँच करा सकते हैं।