ज्वेलरी दुकान में चोरी: प्राथमिकी के बाद पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी कैमरे!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार पर बुधवार की रात ज्वेलरी दुकानों में हुई चोरी के मामले में दुकान संचालक रामेश्वर सोनी ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि पुलिस को दिए आवेदन में दुकानदार क्रमशः ज्वेलर्स द्वय दुकानों से लगभग सात लाख रुपये का सोना व चाँदी के अलावा किराना दुकान से पच्चीस हजार रुपये नगद तथा लगभग पचास हजार रुपये का राशन आदि चोरी होने की बात कही गई है। दर्ज प्राथमिकी में दुकानदार रामेश्वर सोनी ने कहा है कि बुधवार की शाम को अपना तथा अपने चचेरे भाई जय शंकर सोनी का दुकान बंद कर अपने घर दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव चले गए। गुरुवार की सुबह पड़ोसी दुकानदारों ने उनकी दुकान में चोरी की घटना होने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद हम दोनों भाई एवम अन्य परिजन के साथ दुकान पहुँचे तो देखा की दोनों दुकान का ताला काट कर अंदर रखे सोना तथा चाँदी की चोरी कर ली गयी है। इसके अलावा किराना दुकान से भी नगद के अलावा पचास हजार रुपये के समान की चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है।प्रथमिमी दर्ज होने बाद पुलिस लगातार माँझी के अलावा सीमावर्ती उतर-प्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। हालाँकि खबर लिखे जाने इस मामले में पुलिस के हाथ खाली ही है, लेकिन पुलिस जल्द ही इस कांड का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है। बताते चले कि इस हाई प्रोफाइल चोरी की घटना के बाद कल रात पुलिस ने खोजी कुत्ते की सहायता से तथा आसपास के घरों में लगाये गए सीसीटीवी को खंगाल कर चोरों का सुराग पाने का भी प्रयास किया था। उधर शनिचरा बाजार के दुकानदारों द्वारा दुकान बंद कर विरोध जताने एवम सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल द्वारा सारण के डीआईजी से विशेष रूप से पहल किये जाने की मांग किये जाने के बाद चोरी की यह घटना माँझी पुलिस के लिए गम्भीर चुनौती बन गई है।