कटिहार के रोशाना में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, एक व्यक्ति गिरफ्तार!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के रोशाना में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, एक व्यक्ति गिरफ्तार। मामले के बारे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि शंकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिनी गन फैक्ट्री पर छापेमारी अभियान चलाए गया, जहां भारी मात्रा में गन बनाने वाला सामग्री बरामद किया गया। इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान रोशना गांव निवासी गणेश चौधरी के रूप में हुई है।