नगर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): नगर थाना अंतर्गत अवैध हथियार के साथ कल गुरुवार को 4 अपराधियों को नगर पुलिस गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में नगर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि करिमचक कब्रिस्तान के पश्चिम तरफ 04 युवक अवैध हथियार के साथ एकत्रित है, जो किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सुचना पर नगर थाना पुलिस दल द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया। इनके पास से 1 देशी पिस्टल, 2 मोटरसाइकिल, 1 चाकू एवं 4 मोबाइल को जप्त किया गया। इस संबंध में नगर थान कांड संख्या- 79/24, दिनांक- 15.02.24, धारा-399/402/414 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है। इस दौरान पुअनि यशवंत कुमार सिंह के साथ नगर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. मो० फाजिल, पिता- मो० मूसा, सा०- साहेबगंज चिक टोली, थाना- नगर, जिला- सारण
2. साहिद राजा, पिता-शौकत कुरैशी, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला-सारण
3. रशिद अहमद, पिता-जहागीर आलम, सा०- दहियावां महमूद चौक, थाना-नगर, जिला-सारण
4. अलताफ इब्राहीम, पिता-मो० समशुद्दीन, सा०- करिमचक खनुआ नाला, थाना-नगर, जिला- सारण |
जप्त/बरामद सामानों की विवरणीः-
01 देशी पिस्टल, 02 मोटरसाइकिल, 01 चाकू एवं 04 मोबाइल
वहीं अमनौर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सा०-ग्यासपुर चवर के पास से एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के क्रम में इनके पास से 1 देशी पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस, 1 चाकू एवं 1 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया। इस संबंध में अमनौर थान कांड संख्या- 35/24, दिनांक- 15.02.24, धारा-25(1- बी) ए/26/35 आर्म्स अधि दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा जारी है। इस दौरान पुअनि मो अख्तर खां के साथ अमनौर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. विनय कुमार उर्फ़ बसु, पिता- दुलारी महतो, सा०- लालपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
2. पुजन कुमार, पिता-संतलाल महतो, सा०- लालपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
3. अजित कुमार, पिता-नन्द किशोर महतो, सा०- लालपुर, थाना- मढ़ौरा, जिला- सारण
जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः- 01 देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 01 मोटरसाइकिल